चमोली: औली में धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड स्नो डे, खिलाड़ियों के साथ पर्यटकों ने जमकर लिया स्कीइंग का मजा–

by | Jan 19, 2025 | चमोली, पर्यटन | 0 comments

पर्यटकों के साथ बच्चों ने भी जमकर की बर्फ में मस्ती, स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी की स्कीइंग–

जोशीमठ, 19 जनवरी 2025: रविवार को औली में वर्ल्ड स्नो डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों और बच्चों ने स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठाया।

स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन, आईस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली, विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड, पर्यटन कारोबारियों व स्थानीय स्कियर्स ने संयुक्त रूप से रविवार को वर्ल्ड स्नो डे मनाया।

स्थानीय लोगों, पर्यटकों व बच्चों ने स्नो मैन बनाया, स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग, स्नो बोर्डिंग, फन स्कीइंग का लुत्फ उठाया। एसोसिएशन के रविंद्र कंडारी, विवेक पंवार, संतोष कुंवर, दिनेश चंद्र भट्ट, अजय भट्ट ने पर्यटकों को स्कीइंग की बेसिक जानकारी दी।

इस अवसर पर जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप मंद्रवाल, किशोर डिमरी, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, सुहानी ठाकुर सहित कई पर्यटक व स्कीइंग खेलों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!