रुद्रप्रयाग: जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु-स्वास्थ्य ​शिविर, डॉक्टर की टीम ने की पशुओं के स्वास्थ्य की जांच–

by | Jan 19, 2025 | रूद्रप्रयाग, स्वास्थ्य | 0 comments

सिंगोली-भटवाड़ी कैट प्लान योजना के तहत रुद्रप्रयाग वन प्रभाग ने आयोजित करवाया पशु स्वास्थ्य ​शिविर–

रुद्रप्रयाग, 19 जनवरी 2025: सिंगोली-भटवाडी कैट प्लान योजना के अन्तर्गत रूद्रप्रयाग वन प्रभाग के उत्तरी जखोली, अगस्त्यमुनि, यूनिट गुप्तकाशी के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पशु स्वास्थ्य शिविर 18 जनवरी से दिनांक 31 जनवरी 2025 तक क्रमशः ग्राम किमाणा, डडोली, डांगी पठालीधार, गबनी गांव, भीरी, बडेथ, तालजामण, सेमी, डमार तथा पाली कुडलिया में किया जाएगा।

उप प्रभागीय वनाधिकारी डीएस पुंडीर ने अवगत कराया है कि पहला पशु स्वास्थ्य शिविर उत्तरी जखोली के किमाणा ग्राम में सम्पन्न हुआ। जिसमें पशुचिकित्साधिकारीडॉ० अमित सिंह व डॉ० रचना थपलियाल, पशुपालन विभाग के निर्देशन में 70 ग्रामवासियों (42 महिला व 28 पुरूष) ने अपने पशु सम्बन्धी समस्याओं एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शनिवार को आयोजित पशु स्वास्थ्य शिविर मेलाभार्थीयों को 55 पशु सम्बन्धी किट वितरित की गयी। जिसमें 06 प्रकार की औषधियां, 26 चारा भेली / तथा पशुओं के अन्य उपचार संबंधी सामग्री थी। इसके अतिरिक्त आजीविका संवर्धन कार्यों के अन्तर्गत पिरूलब्रिकेट बनाने का भी प्रशिक्षण भी किमाणा वन पंचायत मे दिया गया जिसका लाभ 30 स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

error: Content is protected !!