कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य तय करेगा निकाय चुनाव, विधायकों सहित बड़े नेताओं पर दबाव, हाई कमान ने कसे कई नेताओं के पेंच–
गोपेश्वर, 21 जनवरी 2025: चमोली जिले की चार नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष सहित 64 सदस्यों का चुनाव 54 हजार 4177 मतदाता करेंगे। जिसमें महिला मतदाता 26112 और पुरुष मतदाता 28062 व तीन अन्य हैं। गोपेश्वर नगर पालिका में सबसे अधिक 11 वार्ड हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ज्योतिर्मठ में नौ वार्ड हैं। नगर पालिका कर्णप्रयाग व गौचर में सात-सात वार्ड हैं। नगर पंचायत गैरसैंण और पोखरी में सात-सात वार्ड, जबकि पीपलकोटी, नंदप्रयाग, थराली व नंदानगर में चार-चार वार्ड हैं।
यह निकाय चुनाव कई नेताओं के भविष्य को भी तय करेगा। संगठन में पद की चाह हो या अन्य किसी चुनाव में टिकट की मांग, वह उनके क्षेत्र में निकाय चुनाव के परिणाम पर निर्भर करेगा। सीटिंग विधायक सहित विधानसभा का चुनाव लड़ चुके नेताओं पर चुनाव जिताने का भारी दबाव है। टिकट वितरण से नाराज ऐसे नेताओं के पार्टी हाईकमान व वरिष्ठ नेताओं ने पेंच कसते हुए हिदायत तक दी है कि उनके क्षेत्र का परिणाम बिगड़ा तो वही सबसे बड़ेविलन माने जाएंगे।
चमोली जिले की दस निकायों में गोपेश्वर और कर्णप्रयाग नगर पालिका सबसे हॉट सीट बनी हुई हैं। सबसे ज्यादा चर्चा इन्हीं दोनों सीटों की हो रही है। गोपेश्वर में भाजपा-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के चलते मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।
कर्णप्रयाग में आठ प्रत्याशी हैं। एक साल पहले बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के विधायक लखपत बुटोला सहित पार्टी के सभी नेताओं पर गोपेश्वर व ज्योतिर्मठ नगर पालिका, पीपलकोटी व पोखरी नगर पंचायत में जीत दिलाने का दबाव है। जबकि भाजपा पर इस पूरे क्षेत्र में अपनी पुरानी स्थिति में सुधार करने का दबाव है।