निकाय चुनाव: पांच बजे बाद पोलिंग बूथ पर जाने को लेकर हुई धक्का-मुक्की–

by | Jan 23, 2025 | उत्तरकाशी, निर्वाचन | 0 comments

पुलिस ने नारेबाजी कर रही भीड़ को हटाने के लिए उन्हें खदेड़ा, गनर विधायक को सुर​क्षित ले गए, तब मामला हुआ शांत —

बड़कोट, 23 जनवरी 2025: नगर पालिका के वार्ड चार के मतदान केंद्र पर पांच बजे बाद भाजपा प्रत्याशी के साथ मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान को जाने दिया गया, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल को न जाने देने पर ​हंगामे की ​स्थिति उत्पन्न हो गई।

भारी संख्या में बूथ के बाहर खड़े सुरक्षा कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर समर्थकों को वहां से हटा दिया। जिस पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। गनर ने विधायक संजय डोभाल को भीड़ से सुर​क्षित उन्हें ले गए, जिसके बाद मामला शांत हो पाया।

error: Content is protected !!