चमोली: दिल्ली में गणतंत्र दिवस में शामिल होंगी चमोली जनपद की यह महिला निवर्तमान ग्राम प्रधान–

by | Jan 24, 2025 | चमोली, जागरुकता, सम्मान | 0 comments

जल जीवन मिशन के तहत बेहतर पेयजल योजना निर्माण के लिए होंगी सम्मानित, प्रधान दिल्ली रवाना–

गोपेश्वर, 24 जनवरी 2025: चमाेली जनपद के देवलधार गांव की निवर्तमान ग्राम प्रधान गीता डिमरी को गणतंत्र दिवस की परेड़ में विशेष अतिथि के रुप में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्हें भारत सरकार के जल श​क्ति मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस में शामिल होने का न्योता मिला है।

गीता डिमरी को यह सम्मान यूं ही नहीं मिल रहा है। उन्होंने पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासियों के लिए तीन सालों के भीतर बेहतर पेयजल योजना का निर्माण करवाकर गांव में पानी पहुंचा दिया। आज गांव में हर घर नल-हर घर जल का सपना साकार हो गया है।

चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर स्थित देवलधार गांव में 200 परिवार निवास करते हैं। गांव में कोई सरकारी पेयजल योजना न होने के कारण ग्रामीण प्राकृतिक जलस्रोत पर निर्भर रहते थे। 2020 में पेयजल स्रोत भी सूख गया तो ग्रामीणों के सामने पानी का संकट पैदा हो गया। तब ग्राम प्रधान गीता डिमरी ने जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल योजना निर्माण की मांग जल संस्थान के अधिकारियों के सम्मुख रखी।

गांव में कोई प्राकृतिक स्रोत न होने के चलते प्रधान ने गांव से करीब पांच किमी दूर रुद्रनाथ ट्रेक के पास चट्टान की तलहटी में स्थित पानी के स्रोत से गांव तक योजना निर्माण का खाका तैयार किया। 2021 में संस्थान ने करीब एक करोड़ की लागत से योजना का निर्माण कार्य शुरू किया।

ग्राम प्रधान ने लगातार योजना की मॉनेटरिंग की और तीन साल में योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। दूसरे चरण में गांव के प्रत्येक परिवार को हर घर नल से जोड़ा गया। आज गांव के हर परिवार को पर्याप्त पानी मिल रहा है।

जल संस्थान के अ​धिशासीअ​भियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि देवलधार गांव में जल जीवन मिशन के तहत बेहतर पेयजल योजना का निर्माण हुआ है। गांव में अब पानी की कोई समस्या नहीं है। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से ग्राम प्रधान को गणतंत्र दिवस की परेड़ में विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है।

error: Content is protected !!