स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर की सलाह पर हायर सेंटर ले जाते वक्त हुई मौत–

नंदानगर, 24 जनवरी 2025: शुक्रवार को नंदानगर सितेल मोटर मार्ग पर सलबगड़ के पास ग्राम कनोल से नंदानगर घाट आते समय चलती मोटर साइकिल पर दो युवकों के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मोटर साइकिल में पीछे बैठे व्यक्ति मेहरबान सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम लोधकानोल थाना नंदानगर घाट जनपद चमोली उम्र करीब 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना में चालक दिलीप सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी उपरोक्त को हल्की चोटें आयी। दोनों घायलो को स्थानीय व्यक्तियों एवं स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्काल सीएचसी नंदानगर घाट लाया गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल मेहरबान सिंह को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया किन्तु हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी।

error: Content is protected !!