राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाया गया है स्ट्रांग रुम, 35 टेबल पर हो रही मतगणना, दोपहर तक हो जाएगी मतगणना पूरी–
गोपेश्वर, 25 जनवरी 2025: चमाेली जनपद के सभी नगर निकायों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। जनपद में चार नगर पालिका और छह नगर पंचायत हैं। मतगणना के लिए रिजर्व सहित 46 मतगणना टीम बनाई गई है।
मतगणना के लिए 35 टेबल लगाए गए है। नगर पालिका गोपेश्वर की मतगणना के लिए 06 टेबल, ज्योर्तिमठ के लिए 05, कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी, गैरसैंण के लिए 4-4 और पीपलकोटी, नंदानगर, थराली व नंदप्रयाग के लिए 2-2 टेबल लगाई गई है।