राष्ट्रीय कबड्डी में चयनित होने पर प्रियांशी रावत को भी मिला नकद पुरस्कार, गदगद हुआ विद्यालय प्रबंधन
76वें गणतंत्र दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में आयोजित हुआ कार्यक्रम–
अगस्त्यमुनि, 26 जनवरी 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को ग्राम पंचायत सिल्ला भट्टकोटी के जगदंबा प्रसाद भट्ट और सर्वेश्वरानंद भट्ट ने अपने पिता आयुर्वेद के मर्मग्य रहे स्वर्गीय महानंद भट्ट स्मृति छात्रवृत्ति वितरित किया। उनकी ओर से प्रतिवर्ष अव्वल छात्र-छात्राओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
इस दौरान इंटर स्तर पर मेधावी छात्रा स्वाती और हाईस्कूल की छात्रा पारुल को 11-11 सौ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा बारहवीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी रावत का चयन राष्ट्रीय कबड्डी टीम में होने पर इस छात्रा को भी 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

प्रधानाचार्य मोहम्मद आशिक ने जगदंबा प्रसाद भट्ट और सर्वेश्वरानंद भट्ट के इस प्रशंसनीय कार्य पर आभार जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शिक्षक कैलाश नौटियाल, धर्मेंद्र नेगी, बुद्धिबल्लभ भट्ट, शेर मोहम्मद, ओमप्रकाश, विजय भारती, सुधीर नौटियाल के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।