चमोली: भारतीय स्टेट बैंक की गोपेश्वर बाजार शाखा ने प्रदान की एक करोड़ 25 लाख की बीमा रा​शि–

by | Jan 28, 2025 | चमोली, बैंक, ब्रेकिंग | 0 comments

दो सैलरी खातेधारकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी गई बीमा रा​शि, बैंक प्रबंधन ने आश्रितों को प्रदान किए चेक–

गोपेश्वर, 28 जनवरी 2025: भारतीय स्टेट बैंक की गोपेश्वर बाजार शाखा ने मंगलवार को दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले पुलिस कर्मी और सेना के जवान के आश्रितों को एक करोड़ 25 लाख रुपये की बीमा रा​शि के चेक प्रदान किए। बैंक की ओर से सैलरी खातेधारकों को बीमा रा​शि की सुविधा दी जाती है।

बता दें कि पुलिस जवान सुरेश पसबोला की पिछले साल एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनका वेतन का खाता एसबीआई की गोपेश्वर बाजार शाखा में था। इस पर एसबीआई बैंक प्रबंधन ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के हाथों स्वर्गीय सुरेश पसबोला की पत्नी दीपा मलेठा को बीमा रा​शि के 75 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

वहीं, सेना के जवान वासुदेव के गत वर्ष दुर्घटना में बलिदान होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बलिदानी की पत्नी नेहा देवी को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक प्रमोद आर्य, शाखा प्रबंधक सूरज कनोजिया के साथ ही अन्य बैंक अ​धिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!