श्रीराम काव्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने किया भगवान श्रीराम की महिमा का बखान, ये अव्वल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत–

by | Sep 12, 2021 | चमोली, संस्कृति, साहित्य | 0 comments


गोपेश्वर। राष्ट्रीय कवि संगम की चमोली जनपद इकाई द्वारा “श्रीराम काव्य प्रतियोगिता 2021” के अंतर्गत जनपदस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में आज संपन्न किया गया। इस अवसर पर अनेकों प्रतिभागियों ने भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर काव्य पाठ का किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्षा डॉ हिमानी वैष्णव, रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री दिनेश प्रसाद उनियाल जी, समाजसेवी श्री मंगला प्रसाद कोठियाल जी एवं राइका गोपेश्वर के प्रधानाचार्य श्री डीएस कंडेरी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रथम स्थान शालिनी नेगी, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से वैभवी कपरवान एवं समृद्धि वैष्णव तथा तीसरा स्थान संयुक्त रूप से अनुकृति डिमरी एवं अपूर्वा बिष्ट ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शीर्ष 10 में ज्योति बिष्ट, विनीता भट्ट, प्रेरणा पुरोहित, अनिरुद्ध सिनवाल एवं अनुषा पाण्डेय शामिल रहे।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम की जिला अध्यक्ष ज्योति कपरुवान, जिला महामंत्री शशि देवली, जिला संयोजक हिमांशु थपलियाल समेत सम्पूर्ण टीम के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर कृतिका देवली ने मंच संचालन किया। निर्णायक की भूमिका डॉ विनय नौटियाल, श्री कुंवर सिंह रावत एवं श्री राहुल डिमरी ने निभाई।
इस अवसर पर एसएस नेगी, नरेंद्र रावत, मोहित मेहरा, ललिता रावत, इंदुबाला पुरोहित, लोकेंद्र रावत, चंद्रशेखर नेगी समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिभागियों ने भगवान श्रीराम की महिमा का सुंदर ढंग से बखान किया।

error: Content is protected !!