रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का हुआ आगाज, पढ़ें, पीएम मोदी ने क्या दिया संदेश–
देहरादून, 28 जनवरी 2025: उमंग और उत्साह और संस्कृति के विविध रंगों के साथ देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है। राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
प्रधानमंत्री ने स्टेडियम में फ्लेश लाइट जलवाई और नेशनल गेम्स के शुभारंभ की घोषणा की। पीएम मोदी ने लोगों को फिट इंडिया मूवमेंट का आह्वान किया। कहा कि हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा मोटापे से प्रभावित हो रहे हैं।
हर उम्र के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। इससे डायबिटिक व ह्दय के रोग बढ़ रहे हैं। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरुक हो रहा है। यह राष्ट्रीय गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखाते हैं। कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रास्ते बनाने होंगे, उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरुरी है, शीतकाल में यहां जरुर आएं, उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना जिसने यूसीसी लागू किया। यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है। यही भावना यूसीसी की भी है। किसी से कोई भेदभाव नहीं, सभी यूसीसी के लिए बराबर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में 10 हजार से अधिकखिलाड़ी 35 खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इस आयोजन में सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा, औरप्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम होगा। खेलों में ग्रीन गेम्स की थीम रहेगी। सीएम ने कहा कि हम राज्य में इंफ्रास्टक्चर को मजबूत करने के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूसीसी लागू करने का जो संकल्प लिया था, उसे पूर्ण करने में सफल रहे हैं।