युवक के चंगुल से नाबालिग को भी किया बरामद, युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद भेजा जेल–
गोपेश्वर, 29 जनवरी 2025: नाबालिग को भगाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में ले गई, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मामला कोतवाली चमोली पुलिस का है। कोतवाली में एक व्यक्ति ने 26 जनवरी को तहरीर दी कि क्षेत्र का एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने मंगलवार 28 जनवरी को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से नाबालिग को भी बरामद किया गया। कोतवाली के उपनिरीक्षक दिलबर सिंह कंडारी ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए उसके घर व अन्य जगह पर दबिश दी गई। आरोपी को कोतवाली क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।