चमोली: जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने इस विभाग के अ​धिकारियों को कहा सुस्ती छोड़ो–

by | Jan 29, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

विभागीय अ​धिकारियों, कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी–

गोपेश्वर, 29 जनवरी 2025: जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने जनपद में संचालन सेवा के विस्तारीकरण में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारियों की सुस्त कार्य प्रणाली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि अ​धिकारी सुस्ती तोड़ें और जिले में प्रस्तावित मोबाइल टावरों के कार्य में तेजी लाएं।

जिलाधिकारी ने बुधवार को जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में संचार सेवा विस्तार करने के लिए बीएसएनएल की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर लंबित मामलों का निस्तारण करें। संचार विहीन हर क्षेत्रों को नेटवर्क सुविधा से जोड़ा जाए। संचसार विहीन पिंडवाली गांव में भी शीघ्र संचार सेवा शुरू करें। कलगोठ में निजी कंपनी के टावर से डुमक को भी लाभांवित करने के निर्देश दिए।

बीएसएनएल के जेटीओ लोकेश पुरोहित ने बताया कि नीती घाटी के गरपक गांव में बर्फ पिघलने के बाद टावर लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। अनुसूया माता मंदिर क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए जल्द सर्वेक्षण किया जाएगा। जिले में बीएसएनएल के 23 नए टावर शुरू किए गए हैं, 14 की प्रक्रिया चल रही है। बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, बीएसएनएल के जेटीओ विनय भट्ट आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!