चमोली: शिक्षण कार्य में एआई तकनीकी के साथ खुद को भी जोड़ें शिक्षक–

by | Feb 1, 2025 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

गोपेश्वर के श्री गुरुराम राय प​ब्लिक स्कूल में सीबीएसई संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों का हुआ सेमीनार, पढ़ें किन मुद्दों पर हुआ मंथन–

गोपेश्वर: 01 फरवरी 2025: सीबीएसई से संबंद्ध विद्यालयों के शिक्षकों का श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में सेमीनार आयोजित किया गया। सेमीनार में इस बात पर जोर दिया गया कि शिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीकी के साथ खुद को जोड़ने की जरूरत है।

विद्यालय में आयोजित सेमीनार में चमोली जिले के सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। ””शिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग”” विषय पर आयोजित सेमीनार में मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने कहा कि आने वाला समय तकनीकी का है।

हर क्षेत्र में एआई का खूब प्रयोग हो रहा है। ऐसे में शिक्षण कार्य में भी इस तकनीकी का प्रयोग शिक्षा के स्तर को बेहतर करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीवी मैठाणी ने कहा कि शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए नई तकनीकी से जुड़ना जरूरी है।

सीबीएसई के संदर्भदाता प्रत्युष पंवार ने शिक्षा के क्षेत्र में एआई के प्रयोग को विस्तार से बताया। सेमीनार में बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!