चमोली: चमोली जनपद में स्वरोजगार के लिए 10 करोड़ 88 लाख के ऋण आवंटन को मिली स्वीकृति–

by | Feb 1, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

विभिन्न योजनाओं के तहत 39 आवेदकों का स्वरोजगार के लिए किया गया चयन, पढ़ें किस स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा रुझान–

गोपेश्वर, 01 फरवरी 2025: चमोली जनपद में विभिन्न योजनाओं के तहत 39 आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से स्वरोजगार के लिए चयन किया गया। जिसमें 10 करोड़ 88 लाख धनराशि के ऋण आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई।

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली और होम स्टे योजना में आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। जनपद में होम स्टे को लोग स्वरोजगार के रुप में सबसे अ​धिक पसंद कर रहे हैं।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत सात आवेदन स्वीकृत किए गए। जिसमें एक करोड़ 78 लाख स्वीकृत किए गए। वहीं गैर वाहन मद में छह आवेदन स्वीकृत करते हुए चार करोड़ 26 लाख, होम स्टे में 16 आवेदन स्वीकृत करते हुए चार करोड़ 56 लाख, ट्रैकिंग टेक्शन सेंटर में 10 आवेदन स्वीकृत करते हुए 27 लाख की ऋण स्वीकृति दी गई। चयनित आवेदकों को बैंक में जरूरी दस्तावेज जमा करते हुए जल्द से जल्द ऋण दिया जाएगा।

जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के वाहन मद में 25 प्रतिशत और गैर वाहन मद में 40 लाख तक के ऋण पर 33 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

error: Content is protected !!