चमोली: होटल ढाबों में हुई संयुक्त छापेमारी, घरेलू सिलिंडर किए गए जब्त–

by | Feb 3, 2025 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

जिला पूर्ति अ​धिकारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, ढाबों, होटलों में घेरलूसिलिंडर का उपयोग पाया गया तो होगी कार्रवाई–

चमोली, 03 फरवरी 2025: चमोली जनपद में जिला​धिकारीसंदीप​ तिवारी के निर्देश पर जगह-जगह आक​स्मिक छापेमारी कर ढाबा व होटलों में घरेलू सिलिंडर के उपयोग पर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में सोमवार को खाद्य पूर्ति विभाग और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में चमोली बाजार से तीन घरेलू सिंलिंडर जब्त किए। जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को गैस एजेंसी मैठाणा व पुलिस की संयुक्त टीम ने चमोली बाजार के होटल व ढाबों में छापेमारी की।

इस दौरान दो होटल व एक ढाबे से एक-एक घरेलू गैस सिलिंडर बरामद हुए। जिन्हें जब्त कर लिया गया। तीनों सिलिंडर गैस एजेंसी मैठाणा के सुपुर्द कर दिए गए हैं। जिला पूर्ति अ​धिकारी ने कहा कि छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष अ​भियान चलाकर घरेलू सिलिंडरों के उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!