चमोली: कोठियालसैंण में पानी के लिए तरसे लोग, तीन माह से पेयजल की अनियमित सप्लाई से लोग हुए परेशान–

by | Feb 4, 2025 | चमोली, पेयजल | 0 comments

प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हुए लोग, जल संस्थान के अ​धिकारी नहीं निभा रहे जिम्मेदारी–

गोपेश्वर, 04 फरवरी 2025: गोपेश्वर चमोली नगर पालिका के वार्ड दस कोठियालसैंण में पेयजल की सुचारु सप्लाई न होने से लोगों को कड़ाके की ठंड में भी पानी की व्यवस्था करना मु​श्किल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जल संस्थान के अ​धिकारी अपनी जिम्मेदारी ढंग से नहीं निभा रहे हैं। कई बार ​शिकायत करने पर भी पानी की सुचारु सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पानी की सप्लाई नहीं हुई तो चमोली-गोपेश्वर सड़क को जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में जिला​धिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने कहा कि दिनभर में दस से पंद्रह मिनट तक ही पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। कोठियालसैंण में पानी के 200 से अधिक कनेक्शन हैं। क्षेत्र में पेयजल की सुचारु सप्लाई न होने से लोगों को प्राकृतिक पेयजल स्रोत से पानी की सप्लाई करनी पड़ रही है। कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया गया, बावजूद इसके सप्लाई सुचारु नहीं की जा रही है।

चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र पेयजल की सुचारु सप्लाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज कर चमोली-गोपेश्वर सड़क को जाम कर दिया जाएगा।

इस मौके पर कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह बिष्ट, संदीप झिंक्वाण, गोविंद सजवाण सुनीता, अनीता, मुन्नी रावत, दीवान सिंह, मीना देवी, दीपा, रोशन सिंह, अवतार सिंह, गिरीश, विनोद, नंदा, गौरा देवी के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!