चमोली: रजनी भंडारी चमोली जिला पंचायत प्रशासक पद से हटी, शासन ने डीएम को सौंपा चार्ज–

by | Feb 5, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

पढ़ें क्या है मामला, रजनी भंडारी को लगा बड़ा झटका–

गोपेश्वर, 05 फरवरी 2025: चमोली की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को शासन द्वारा चमोली जिला पंचायत प्रशासक पद से हटा दिया है। साथ ही चमोली के जिला​धिकारी संदीप तिवारी को चार्ज देने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में सचिव पंचायतीराज चंद्रेश यादव ने आदेश जारी किए हैं। शासनादेश से रजनी भंडारी और बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी को बड़ा झटका लगा है। वर्ष 2012-13 में नंदा राजजात के कार्यों में अनियमितता की जांच के बाद शासन ने 10 जनवरी 2024 को रजनी भंडारी को चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया था।

इसके बाद रजनी भंडारी ने हाईकोर्ट में इसके विरुद्ध याचिका दायर की, जिस पर न्यायालय ने रजनी भंडारी को राहत देते हुए जांच पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार की ओर से जिला पंचायत में प्रशासक नियुक्त कर दिए गए थे। शासन ने बीते वर्ष दिसंबर माह में छह माह तक के लिए जिला पंचायत में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासन नियुक्त किया गया।

सचिव पंचायतीराज का कहना है कि निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को सरकार पहले ही हटा चुकी थी, ऐसे में न्यायालय का आदेश भी नि​श्चितसमयाव​धि तक था। अब मामला संज्ञान में आने के बाद चमोली में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रशासक के पद से हटाकर जिला​धिकारी को प्रशासक का पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। सरकार के इस निर्णय से रजनी भंडारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी को झटका लगा है।

error: Content is protected !!