चमाेली: कांचुला के पेड़ों के ठूंठ निकालते तीन तस्कर वन विभाग की टीम ने पकड़े–

by | Feb 6, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग, वन | 0 comments

चौथे ने भागकर वन विभाग की टीम पर किया पथराव, एक सप्ताह से सर्च ऑपरेशन चला रही थी टीम–

गोपेश्वर, 06 फरवरी 2025: रुद्रनाथ क्षेत्र से कांचुला के पेड़ों के ठूंठ निकालते हुए वन विभाग ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं।

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत रुद्रनाथ बीट सेंचुरी क्षेत्र (केदारनाथ वन्य जीव अभयारण्य) में आता है। बृहस्पतिवार को वन विभाग ने डुमक के ग्रामीणों की मदद से क्षेत्र में तीन लोगों को कांचुला के पेड़ों की ठूंठ निकालते हुए पकड़ा। बताया जा रहा है कि एक आरोपी भागने में सफल रहा है। उस व्य​क्ति ने वन विभाग की टीम पर पथराव भी किया।

वन विभाग की टीम आरोपियों को पकड़कर देर शाम तक गोपेश्वर नहीं पहुंच पाई थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास कई कांचुला के ठूंठ बरामद हुए हैं। आरोपियों को पकड़ने वालों में वन दरोगा पृथ्वी सिंह नेगी, वन आरक्षी विनोद रावत, दिग्विजय सिंह रावत, आलोक नेगी, डुमक निवासी युवक मंगलदल अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह सनवाल, अंकित सिंह, विक्रम सिंह आदि ग्रामीण भी शमिल रहे।

error: Content is protected !!