चमोली: गुस्से में वन आरक्षी, किया एलान, मांगे पूरी नहीं हुई तो फायर सीजन का करेंगे बहिष्कार–

by | Feb 9, 2025 | आंदोलन, चमोली, वन | 0 comments

छह फरवरी से बांह में काला फीता बांधकर विरोध कर रहे वन आरक्षी, लंबे समय से लंबित हैं ये मांगें–

गोपेश्वर, 09 फरवरी 2025: वन बीट अ​धिकारी/वन आरक्षी संघ उत्तराखंड ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का एलान किया है। कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर फायर सीजन के बहिष्कार का एलान किया है। वन आरक्षी छह से 10 फरवरी तक काला फीता बांधकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।

वन बीट अधिकारी/वन आरक्षी संघ उत्तराखंड की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर में तैनात संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सचिन सिलोड़ी ने बताया कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। जिसमें उत्तराखंड अधिनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को पुन: लागू करने, समय पर पदोन्नति करने, वर्दी नियम में संशोधन करते हुए वन आरक्षी को एक स्टार धारण कराए जाने की मांग शामिल हैं।

इन मांगों को लेकर विभागीय अधिकारी मामले को शासन पर डालते हैं और शासन विभाग से प्रस्ताव नहीं आने की बात कहकर टालमटोल कर रहा है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में छह से 10 फरवरी तक काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। 10 फरवरी के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए फायर सीजन का भी बहिष्कार किया जाएगा। चमोली जिले में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, अलकनंदा वन प्रभाग, बदरीनाथ वन प्रभाग व नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन आरक्षी/वन बीट अधिकारी हर दिन काला फीता बांधकर विरोध जता रहे हैं। कहा कि जल्द मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!