चमोली: इस गांव के ग्रामीणों ने जल संस्थान के कनेक्शन हटाने के लिए दिया आवेदन–

by | Feb 10, 2025 | चमोली, पेयजल | 0 comments

ग्रामीणों ने किया एलान, 24 घंटे का पानी नहीं दिया तो, वे स्वयं पानी के मूलस्रोत से अपने घर लाएंगे पानी–

गोपेश्वर, 10 फरवरी 2025: नगर पालिका गोपेश्वर के वार्ड एक गंगोलगांव के ग्रामीणों ने 24 घंटे पेयजल सप्लाई करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने एलान किया कि यदि मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो जल संस्थान के कनेक्शन विच्छेद कर मुख्य पेयजल स्रोत से स्वयं ही पेयजल की सप्लाई कर देंगे।

उन्होंने इस संबंध में संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ऊपरी हिस्से में प्राकृतिक पेयजल स्रोत है। जिस पर पर्याप्त मात्रा में पानी है।

जल संस्थान की ओर से 28 जनवरी से पहले गांव में 24 घंटे पानी की सप्लाई की जाती थी, लेकिन उसके बाद पानी सप्लाई में कटौति कर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को चार से सात बजे तक ही पानी दिया जा रहा है। जबकि स्रोत पर पर्याप्त पानी है।

ग्रामीणों ने शीघ्र इस व्यवस्था को निरस्त कर 24 घंटे तक पेयजल सप्लाई देने की मांग की है। पर्याप्त पानी न मिलने से लोग अपने मवेशियों को पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।

ज्ञापन देने वालों में महेंद्र सिंह राणा, प्रदीप रावत, पंकज सिंह, रोशन, गोविंद सिंह, जय सिंह, जगत सिंह, योगेश राणा के साथ ही कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान शीघ्र पानी को नियमित बहाल करें।

error: Content is protected !!