आधार: राजकीय इंटर कॉलेज फाटा में शुरू हुआ आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप–

by | Feb 13, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

एक सप्ताह तक चलेग कैंप, 37 कार्ड बनें, डाक विभाग की योजनाओं की भी मिल सकेगी जानकारी–

गोपेश्वर, 13 फरवरी 2025: भारतीय डाक विभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज फाटा में आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया है। यह कैंप एक सप्ताह तक आयोजित होगा। बुधवार को पहले दिन 37 बच्चों और अन्य लोगों के आधार कार्ड बनवाए गए।

डाक अधीक्षक टीएस गुसांई ने बताया कि आधार कार्ड बनाने और कार्ड में संशोधन के लिए फाटा के इंटर कॉलेज परिसर में विशेष आधार कार्ड बनवाने का ​कैंप लगाया गया है। यह कैंप 18 फरवरी तक आयोजित होगा। उन्होंने लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने का आग्रह भी किया गया।

बताया कि 10 वर्ष तक की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में खाता खुलाया जाता है। इस योजना में अ​धिकतमव्याज दर 8.2 प्रतिशत है। इसका लाभ उठाएं और अपनी बालिका के भविष्य को आ​र्थिकरुप से मजबूत बनाएं।

फाटा में एक युवती का आधार कार्ड बनाते डाक विभाग के कर्मी-

श्री गुसांई ने बताया कि डाकघर की वि​भिन्न योजनाओं के तहत मासिक आय योजना में ब्याज दर 7.4 प्रतिशत, लोक​भविष्यनि​धि में 7.1 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 8.2 प्रतिशत, राष्ट्रीय बचत पत्र में 7.7 प्रतिशत, किसान विकास पत्र में 7. 5 प्रतिशत, आवर्ती खाता में 6.7 प्रतिशत, बचत खाता में 4 प्रतिशत, टीडी एक वर्षीय में 9 प्रतिशत, दो वर्षीय 7 प्रतिशत, तीन वर्षीय में 7.1 प्रतिशत तथा पांच वर्षीय में 7.5 प्र​तिशत निवेश करें।

इसके अलावा भारतीय डाक विभाग की ओर से महिलाओं/कन्याओं हेतु महिला सम्मान बचत पत्र योजना भी संचालित की जा रही है। जिसमें 7.5 प्रतिशत ब्याज दर है। इसमें न्यूनतम एक हजार और अ​धिकतम 2 लाख रुपये का ही निवेश किया जा सकता है। भारतीय डाक विभाग की इस योजना का लाभ 31 मार्च 2025 तक ही लिया जा सकता है।

error: Content is protected !!