जीत लिया मैदान: मैठाणा ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिती अमरावती क्रिकेट प्रतियोगिता का ​खिताब–

by | Feb 16, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मैठाणा ने बल्लू इलेवन को हराकर कब्जाया खिताब

नंदप्रयग, 16 फरवरी 2025: एमसीसी क्रिकेट मैदान मैठाणा में चल रही अमरावती क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेजबान टीम मैठाणा ने जीत लिया। उन्होंने बल्लू इलेवन को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।

मैठाणा क्रिकेट मैदान में चल रही प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला मैठााणा एकादश व बल्लू इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैठाणा की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बल्लू इलेवन की टीम 81 रन पर आउट हो गई। मैठाणा की तरफ से बॉबी ने शानदार बालिंग करते हुए पांच विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

प्रतियोगिता में सर्वाधिक 230 रन बनाने वाले लंगासू टीम के मन्नू को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। प्रतियोगिता का बेस्ट बॉलर सुनील, बेस्ट खिलाड़ी मनोज, बेस्ट फील्डर मोहित राणा को चुना गया। समापन अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल, पूर्व प्रधान लासी बीरेंद्र रावत, शशांक राणा, रुद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!