चमोली: ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर डंपिंग जोन बनाने का किया विरोध–

by | Feb 17, 2025 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

निजमुला घाटी के ग्राम पंचायत गाड़ी के ग्रामीणों ने किया डंपिंग जोन का विरोध, एनएच के अ​धिकारियों का किया घेराव–

गोपेश्वर, 17 फरवरी 2025: बदरीनाथ हाईवे पर बिरही में मोटर पुल के समीप ग्राम पंचायत गाड़ी की भूमि पर एनएच की ओर से डंपिंग जोन बनाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। सोमवार को गाड़ी गांव के जनप्रतिनि​धियों व स्थानीय लोगों ने एनएच के अ​धिकारियों का घेराव कर सड़क पर धरना दिया। उनका कहना है कि बिना ग्रामीणों को सूचित किए ग्राम पंचायत की भूमि पर डंपिंग जोन बना दिया गया है। यह गांव का चारागाह है। इसे खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। आक्रोश ग्रामीणों ने बिरही-निजमुला मोटर मार्ग को जाम कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही भी बा​धित रही। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। उन्होंने ग्राम पंचायत की भूमि पर डंपिंग जोन बनाने का विरोध किया है।

इस मौके पर वन सरपंच वन सरपंच तारेंद्र सिंह गड़िया, ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी देवी, भगत सिंह गड़िया, जयदीप सिंह, महिपाल सिंह, कुलदीप, ताजवर नेगी, अनूप सिंह, सचिन गड़िया, पवन सिंह, हरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, प्रकाश गड़िया, ऋभष, सौरभ गड़िया, बचन लाल, सूरज, अनसूया सिंह, दीपक सिंह, सूरज सिंह, पवन गड़िया आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!