चमोली: निराश्रित एवं बेसहारा महिलाओं का सहारा बना सखी वन स्टॉप सेंटर चमोली–

by | Feb 19, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

वि​क्षिप्त अवस्था में घूम रही दिव्यांग महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर ने दिलाया आसरा, मेडिकल भी कराया–

गोपेश्वर, 19 फरवरी 2025: वर्तमान में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना सखी वन स्टॉप सेंटर चमोली द्वारा जिले में असहाय एवं पीड़ित महिलाओं के लिए बना सहारा ।

विगत कुछ समय से राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ करणप्रयाग एवं गोचर के मध्य एक महिला विकलांग स्थिति में घूम रही थी,जो कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग कमजोर है, जिसको सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्मिकों द्वारा मारिया आश्रम नंदा नगर घाट द्वारा महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया गया।

आज बुधवार को उक्त महिला का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। साथ ही महिला को सुरक्षित मारिया आश्रम घाट नंदप्रयाग पहुंचाया गया। जिसमें सखी वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासिका रश्मि रावत,पैरामेडिकल श्रीमती कुसुम लता, केस वर्कर कविता नेगी और मारिया आश्रम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!