जो बोले सो निहाल: 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट–

by | Feb 20, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

10 अक्टूबर तक चलेगी हेमकुंड साहिब की यात्रा, जमकर बर्फबारी, चार फीट बर्फ के आगोश में हेमकुंड साहिब–

जोशीमठ, 20 फरवरी 2025: सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा के बीच हुई बैठक में कपाट खुलने की तिथि पर निर्णय लिया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि 15200 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू होगी और 10 अक्तूबर तक चलेगी। श्रद्धालुओं पवित्र तीर्थ स्थल के दर्शन करने के लिए करीब पांच महीने का समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम देश-विदेश के श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए आमंत्रित करते हैं कि वे हेमकुंड साहिब के दर्शन करें और इसकी पवित्रता का अनुभव करें। हेमकुंड साहिब की यात्रा एक अनोखा अनुभव है जो आध्यात्मिक विकास और आत्म चिंतन का अवसर प्रदान करती है।

कहा कि यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार और ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुविधानजक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। जिसमें यात्रा मार्ग पर चिकित्सकीय सुविधाएं और आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए शिविर और आवास सुविधाएं स्थापित करना, भोजन, पानी व अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!