पढ़ें, कब आयोजित होगा शिविर, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अधिकारियों को दिए स्टॉल लगाने के निर्देश–
गोपेश्वर, 20 फरवरी 2025: 24 फरवरी को दुर्मी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को 11 से 2 बजे तक दशोली ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र दुर्मी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें आमजनमानस की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण किया जाएगा साथ विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।