आस्था: माणखी गांव में गरुड़छाड़ मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा, गैलीनाागलोक पहुंचे गरुड़ भगवान–

by | Feb 24, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

भक्तों से विदा लेकर मंदिर के मंडप में विराजमान हुई द्वारी माता, छह माह की दिवारा यात्रा हुई संपन्न, छलक उठी ध्या​णियों की आंखें–

नंदानगर, 24 फरवरी 2025: जय द्वारी मां, भक्तों पर अपणीक्षत्रछाया बनाए राखी। इन मांगल गीतों के साथ सोमवार को मां द्वारी देवी अपने भक्तों से विदा लेकर मंदिर के मंडप में विराजमान हो गई है। मंगलवार को मां द्वारी अपने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो जाएगी।

मां द्वारी देवी दिवारा यात्रा के अंतिम दिन गरुड़छाड़ मेले का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तगण उमड़ पड़े। लोगों ने द्वारी माता से अपने परिवार की कुशलता की कामना की। अपनी आराध्य देवी से विदा लेते वक्त महिलाओं और ध्या​​णियों की आंखें नम हो गई।

सोमवार को सुबह ग्यारह बजे तक द्वारी माता की विशेष पूजाएं आयोजित हुई। इसके बाद गरुड़छाड़ मेले का आयोजन हुआ। ब्रह्मगुरु राजेंद्र सिंह नेगी और पुजारी शिव प्रसाद सती ने मां द्वारी की विभिन्न पूजाएं संपन्न की।

गरुड़छाड़ में गढ़ी तोक से गैथोली तक एक रस्सी के सहारे लकड़ी से बनें गरुड़ को छोड़ दिया गया, जो गैथोली में स्थापित किए पंय्या के पेड़ पर जा बैठा।

दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष बच्चीराम सती, अवतारी पुरुष प्रताप भंडारी, संचालक अशोक सती, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीमा देवी, बासवानंद जोशी, दीपक सती, सुनील पंत, दीपक, अनूप, पवन, शिव प्रसाद मैंदोली, नरेश सती आदि मौजूद रहे। मेले के दौरान दिवारा यात्रा समिति, समिति के अध्यक्ष बच्चीराम सती, दीपक सती और सुनील पंत की ओर से भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!