प्रधानमंत्री मोदी का 27 फरवरी को गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आने का कार्यक्रम–
देहरादून, 25 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आरती की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रवास उत्तराखंड के लिए शुभ होता है।
उनके प्रवास और दौरे से प्रदेश के पर्यटन, चारधाम यात्रा और विकास को गति मिलती है। मुख्यमंत्री ने गंगा आरती के साथ ही प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आने का कार्यक्रम है।