रुद्रप्रयाग के जखोली के एक गांव में गुलदार ने महिला को मार डाला, बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे ग्रामीण–
रुद्रप्रयाग, 25 फरवरी 2025: रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के देवल गांव में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। यहां गुलदार के आदमखोर होने से लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ दिन पूर्व ब्लॉक के लम्वाड़ गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लगातार दो दिनों तक वन विभाग के खिलाफ आंदोलन कर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई।
जखोली विकास खंड के गांवों में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को घात लगाकर बैठे गुलदार ने देवल गांव में एक महिला को अपना निवाला बना दिया है। महिला की मौत पर स्थानीय लोगों में दहशत है।