चमोली: बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोडल अधिकारी का वेतन रोकने के दिए निर्देश–

by | Feb 25, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

अब दोबारा होगी बैठक, डीएम ने अ​धिकारियों को तैयारी के साथ बैठक में उप​स्थित होने के दिए निर्देश–

गोपेश्वर, 25 फरवरी 2025: मंगलवार को जिला सभागार में जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने रिवरड्रेजिंग (नदी किनारे चुगान)

को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। वे नोडल अ​धिकारी भी हैं। साथ ही बृहस्पतिवार को फिर से इसकी समीक्षा बैठक आयोजित करने और उसमें सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने कहा कि आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए आपदा संभावित क्षेत्रों में रिवरड्रेजिंग(चुगान) के लिए स्थान चयनित करें। चयनित आपदा संभावित क्षेत्रों में आवश्यक कार्य पूरा कर जल्द ड्रेजिंग कार्य करवाने के भी निर्देश दिए।

खनन अधिकारी अंकित चंद ने बताया कि लिले में रिवरड्रेजिंग के लिए 21 स्थान चयनित किए गए हैं। जिसमें एक करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। इसमें चमोली तहसील के अंतर्गत छह, नंदानगर में एक, ज्योतिर्मठ में चार, थराली में छह, कर्णप्रयाग में दो और नंदप्रयाग में दो स्थान चिह्नित किए गए हैं।

error: Content is protected !!