शिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित, कई मंदिरों में रात्रि जागरण होगा आयोजित–
गोपेश्वर, 25 फरवरी 2025: शिवरात्रि पर्व के लिए शिवालयों को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। गोपेश्वर के प्रसिद्ध गोपीनाथ मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। शीतकाल में गोपीनाथ मंदिर में गोपीनाथ भगवान के साथ चतुर्थ केदार रुद्रनाथ भगवान भी विराजमान होते हैं। शिवरात्रि पर्व पर गोपीनाथ और रुद्रनाथ भगवान की विशेष पूजाएं आयोजित होती हैं। मंदिर में चारों पहर की पूजाएं होती हैं।
पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर को भी फूलों से सजाया गया है। यह मंदिर चमोली जनपद के उर्गम घाटी में स्थित है। चार केदारों के मंदिर शीतकाल में बंद हो जाते हैं, लेकिन कल्पेश्वर मंदिर के कपाट वर्षभर खुले रहते हैं। वहीं, घिंघराण रोड पर रौली गांव में स्थित बटलेश्वर, सकलेश्वर मंदिर, बामनाथ, बिरही वीर भद्रेश्वर मंदिर, बैरासकुंड, कल्पेश्वर आदि मंदिरों को चारों ओर से फूलों से सजाया गया है।
गोपीनाथ मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ की विभिन्न पूजाएं संपन्न होंगी। नंदानगर के बैरासकुंड मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर दो दिवसीय मेले का आयोजन होगा। नंदानगर मुख्य बाजार में भी मेले का आयोजन होगा। चमोली जनपद में शिवरात्रि पर्व पर मेलों का आयोजन किया जाता है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बना रहता है।