चमोली: चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, मंदिर में अष्टधातु की मूर्ति, छत्र, दानपात्र किया चोरी–

by | Feb 25, 2025 | चमोली, चोरी | 0 comments

पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, मंदिर के आसपास दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले–

गोपेश्वर, 25 फरवरी 2025: दशोली विकास खंड के देवर-खडोरा गांव में चोरों ने प्रसिद्ध बजीर देवता मंदिर से बजीर देवता की अष्टधातू की मूर्ति, छत्र, दानपात्र औ​रघंटियां चोरी कर दी हैं। मंदिर के पुजारी रणजीत सिंह ने चमोली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मंगलवार को बजीर देवता मंदिर के पुजारी रणजीत सिंह बिष्ट ने चमोली थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि सुबह गांव के बच्चाें ने उन्हें बताया कि मंदिर के ताले टूटे पड़े हैं और मंदिर खुला है। इस पर जब वे मंदिर में पहुंचे तो वहां शटर का ताला टूटा था।

जब मुख्य द्वार पर पहुंचे तो वहां का ताला भी टूटा था और सिंहासन में बजीर देवता की अष्टधातु की मूर्ति नहीं थी। दानपात्र, आभूषण, चार छत्र और घंटियां भी गायब थे। पुजारी ने इसकी सूचना गांव के लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस टीम मंदिर में पहुंची और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!