अलकनंदा नदी किनारे चलाया स्वच्छता अभियान, नगर क्षेत्र में भी की साफ-सफाई, स्वच्छता का दिया संदेश–
चमोली, 25 फरवरी 2025: संत निरंकारी की ओर से चमोली कसबे के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जगह-जगह बिखरे कूड़े को एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इससे जुड़े लोगों ने बताया कि संत निरंकारी मिशन के द्वारा प्रोजेक्ट अमृत ””स्वच्छ जल स्वच्छ मन”” चलाया जाता है। जिसमें पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जाता है।

इस दौरान सफाई कार्यक्रम के संयोजक पीएस रावत, विनोद आर्य, संजू उनियाल, ईशा रावत, एमएस पुंडीर, संजीव कुमार, धनपति शाह आदि लोग शामिल रहे।