प्रधानमंत्री के फिट इंडिया संकल्प को साकार बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश–
देहरादून, 27 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया संकल्प को साकार बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े मौजूदा प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए एवं इस अभियान में खिलाड़ियों को भी सक्रिय रूप से जोड़ा जाए। सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से मोटापे के खिलाफजागरुकता बढ़ाने का आह्वान किया गया था। कहा कि स्वास्थ्य जागरुकता से जुड़े प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। इस अभियान में खिलाड़ियों को भी सक्रिय रुप से जोड़ा जाए।