आए दिन खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा मवेशियों से तंग आने पर किया ग्रामीणों ने प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन–
पोखरी, 06 मार्च 2025: नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान के ग्रामीणों ने आवार पशुओं से तंग आकर बृहस्पतिवार को उन्हें तहसील परिसर में बांध दिया। इसे देख तहसील कर्मी भी हैरत में पड़ गए। ग्रामीणों ने आक्रोश में बाजार में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। तहसील में भी दिनभर खूब गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
बता दें कि लंबे समय से पोखरी बाजार में आवारा घूम रहे पशुओं से आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। देवस्थान के ग्रामीणाें का कहना है कि इन पशुओं ने उनकी खेती-बाड़ी और साग सब्जी पूरी तरह से नष्ट कर दी है। खेतों में गायों के झुंड के झुंड घुसकर फसल को चट कर जाते हैं। रात को गोशाला में घुसकर वहां रखे चारे को भी खा रहे हैं, जिससे उन्हें चारे का संकट बना हुआ है। इसके विरोध में नगर में घूम रहे गोवंश को एकत्रित किया और रैली निकालते हुए गोवंश लेकर तहसील परिसर पहुंचे। लोगों ने गोवंशों को तहसील के पिलरों के सहारे रस्सी से बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
तहसीलदार किशोर सिंह रौतेला ने पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट आशीष रावत को गोवंश की चेकिंग करने को कहा, फार्मासिस्ट ने बताया कि गोवंशों पर टैग नहीं हैं, उनके टैग काटकर उन्हें छोड़ा गया है। इस दौरान वत्सला सती, रामेश्वरी देवी, जितेंद्र सती, कालिका प्रसाद, वेद प्रकाश, फतेराम सती, कविता सती, शांता देवी, दर्शनी देवी, रीना सती, कमला देवी, ज्योति देवी, प्रियंका देवी के साथ ही कई अन्य ग्रामीण भी शामिल रहे।