कुंडा-दानकोट सड़क पर हुआ हादसा, सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई थी स्कूटी, अलग-अलग गांवों के थे–
रुद्रप्रयाग, 08 मार्च 2025: कुंडा-दानकोट गांव के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। स्कूटी में सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों युवक अलग-अलग गांवों के थे। जब हादसे की खबर उनके परिजनों को पहुंची तो गांवों में मातम छा गया।
बता दें कि शुक्रवार को देर रात्रि कुंडा-दानकोट के समीप 1 स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिर गया था। इस हादसे में स्कूटी में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए।
मध्य रात्रि के बाद शवों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा-दानकोट और 27 वर्षीय संदीप, निवासी बरसील की मौके पर मौत हो गई। युवकों की दर्दनाक मौत से गांवों में मातम छा गया है।