चमोली: आंधी-तूफान से बदरीनाथ हाईवे पर टूटा चीड़ का पेड़, एक घंटे तक नहीं हुई वाहनों की आवाजाही–

by | Mar 11, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

वन विभाग के अ​धिकारियों, कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से हटाया पेड़, तब चले वाहन–

नंदप्रयाग, 11 मार्च 2025: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को आंधी तूफान के दौरान एक पेड़टूटकर आ गया। जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही थमी रही। शाम को साढ़े चार बजे सोनला में तुलसी महादेव मंदिर के समीप चीड़ का पेड़टूटकर हाईवे पर आ गया था।

जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। सवारियों ने वाहन में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार किया। हाईवे पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर एनएचआईडीसीएल और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर चंद्रशेखर नाथ और वन दरोगा रमेश राणा ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हाईवे से हटवाया। तब जाकर शाम करीब पांच बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई।

error: Content is protected !!