चमोली: प्राचीन जलेश्वर मंदिर और आस्था पथ पर प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग उठाई–

by | Mar 11, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

सामाजिक कार्यकर्ता राजा चौहान ने जिला​धिकारी से की भेंट, कहा मंदिर के चारों ओर से की जाए प्रकाश की व्यवस्था–

गोपेश्वर, 11 मार्च 2025: गौचर के समीप स्थित प्राचीन जलेश्वर मंदिर में पथ प्रकाश और सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि मंदिर से लेकर आस्था पथ पर पथ प्रकाश की व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता गंगानाली के राजा चौहान ने जिलाधिकारी को बताया कि यह क्षेत्र का प्राचीन मंदिर है। शिवरात्रि के साथ ही विभिन्न धार्मिक पर्वों पर मंदिर में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्होंने मंदिर के चारों ओर प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। जिलाधिकारी ने शीघ्र मंदिर परिसर को प्रकाशवान करने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!