वाइव्रेंट विलेज के इन छह गांवों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की भेंट, ज्ञापन सौंपा, कहा-मुआवजा नहीं दे रही ओसिस कंपनी–
गोपेश्वर, 12 मार्च 2025: चमाेली के सीमावर्ती नीती घाटी के नीती, गमशाली, बाम्पा, फरकिया, महरगांव व कैलाशपुर गांव के लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मलारी-नीती हाईवे चौड़ीकरण में कटी भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीआरओ ने 2021 में मलारी-नीती हाईवे चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया। हाईवे चौड़ीकरण में छह ग्राम सभाओं की नाप भूमि कट गई। जिसमें नीती, गमशाली, बाम्पा, फरकिया, महरगांव व कैलाशपुर शामिल हैं। कई बार ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। मगर अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। इससे सभी ग्रामीणों में आक्रोश है।

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द ग्रामीणों को मुआवजा दिलवाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिपं सदस्य ऊषा रावत, मोहन सिंह, दीवान सिंह राणा, धीरेंद्र सिंह गरोड़िया, रघुवीर सिंह कुंवर, भगत टोलिया, प्रेम सिंह, कीरत सिंह भंडारी, गुड्डी देवी, लीला देवी, राजेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।