भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर एयर इंडिया की फ्लाइट से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे, प्रशंसकों के साथ ली सेल्फी–
देहरादून, 12 मार्च 2025: ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए कई हस्तियां पहुंच रही हैं। बुधवार को भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर एयर इंडिया की फ्लाइट से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे बाई कार मसूरी के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी फोटो ली।
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत का शादी समारोह मसूरी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें एक दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व उनकी पत्नी साक्षी धोनी कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं।
आज गौतम गंभीर भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट से मसूरी को रवाना हुए। उन्हें कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से बाहर लाया गया। गौतम गंभीर बुधवार को अपराह्न तीन बजे जौलीग्रांटएयरपोर्स पहुंचे।