पुलिस ने महिला और बच्चों को वन स्टॉप सेंटर भेजा, नशेड़ी पति करता था लगातार मारपीट–
गोपेश्वर, 15 मार्च 2025: नशेड़ी पति से परेशान होकर जब महिला ने पुलिस से सहायता मांगी तो पुलिस ने महिला को बच्चों संग वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। यह मामला चमोली जनपद के नंदानगर ब्लॉक के सैंती गांव का है।
नंदानगर पुलिस ने बताया कि बीते 13 मार्च को सूचना मिली कि सैंती गांव का मनोज शराब पीकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा है। पुलिस मनोज, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों को थाना नंदानगर लेकर आई। जहां पर पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीकर उनके साथ लगातार मारपीट करता है।
करीब आठ माह पहले वह मारपीट से तंग आकर मायके चली गई, लेकिन पति ने बच्चों को उसके साथ नहीं जाने दिया। वह 13 मार्च को वापस लौटी तो उसने फिर से मारपीट शुरू कर दी। उसकी सात साल की बेटी और छह साल का बेटा है। लेकिन वह उनका भरण पोषण करने में अक्षम है।
पुलिस ने शनिवार को वन स्टॉप सेंटर गोपेश्वर में आश्रय दिलाने के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष हेमलता भट्ट ने बताया कि महिला व उसके बच्चों को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। समिति बाद में निर्णय लेगी कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की जाएगी।