ताइक्वांडो एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को सौंपे प्रमाण पत्र, हल्द्वानी में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता–
गोपेश्वर, 18 मार्च 2025: चमोली जनपद के नौ ताइक्वांडो खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट से नवाजा गया है। गोपेश्वर में आयोजित एक सादे समारोह में चयनित खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट सौंपी गई और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इनमें पांंच बालिकाएं और चार बालक शामिल हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला ने बताया कि पिछले साल हल्द्वानी में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें चमोली जिले के नौ खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट के सभी प्रारूपों जिसमें टाइल्स ब्रेकिंग, बोर्ड ब्रेकिंग, ब्लैक बेल्ट फार्म, फाइट सहित अन्य मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
सभी खिलाड़ी प्रथम श्रेणी में पासआउट हुए। बताया कि ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट के सभी प्रमाण पत्र कोरिया से तैयार होकर आए हैं। गोपेश्वर में सभी सफल खिलाड़ियों उनके प्रमाण पत्र सौंपे गए।
सफल खिलाड़ियों में हुजैफा नाज, आस्था नेगी, मोहतलत, आन्या चौहान, सुभि वर्मा, प्रथमेश पंवार, श्रेयकिमोठी आर्यन मेवाल और आशीष प्रसाद शमिल हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप पुरोहित, कोषाध्यक्ष जीनत परवीन, मैनेजर शहबाज अहमद के साथ ही कई लोग शामिल थे।