भारतीय वृक्ष न्यास रैणी गांव से शुरू करेगा यात्रा का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष करेंगी शुभारंभ, पढ़ें पूरी खबर–
गोपेश्वर, 19 मार्च 2025: चिपको आंदोलन का जब भी जिक्र होता है तो चमोली जनपद का रैणी गांव की चर्चा शुरू हो जाती है। इस आंदोलन की मुख्य नेत्री रहीं गौरा देवी को आज भी लोग बड़ी शिद्दत से याद करते हैं। चिपको नेत्री गौरा देवी के जन्मशताब्दी वर्ष को भारतीय वृक्ष न्यास वृक्ष सुरक्षा वर्ष के रूप में मना रहा है। इसके लिए जोशीमठ से आठ दिवसीय चिपको चेतना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 23 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च को ऋषिकेश में संपन्न होगी।
न्यास के निदेशक रंजीत सिंह ने बताया कि जलवायु परिवर्तन व ग्लोवल वार्मिंग की विश्वव्यापी चुनौती का समाधान हरित क्षेत्र को अधिक से अधिक विस्तार देकर किया जा सकता है। इसके लिए चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी के जन्म शताब्दी वर्ष को भारतीय वृक्ष न्यास द्वारा वृक्ष सुरक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही हर साल 24 से 30 मार्च को वृक्ष सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।
बताया कि चिपको चेतना यात्रा 23 मार्च से शुरू की जा रही है। यात्रा में शामिल होने वाले लोग 23 को ज्योतिर्मठ में पहुंचेंगे। 24 को रैणी गांव से विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी यात्रा का उद्घाटन करेंगी और रात्रि प्रवास गोपेश्वर में होगा। 25 मार्च को यात्रा बागेश्वर होते हुए रात्रि विश्राम को चंपावत पहुंचेगी।
26 मार्च को अल्मोड़ा होते हुए रुद्रपुर में रात्रि प्रवास होगा। 27 मार्च को यात्रा कोटद्वार होते हुए रात्रि विश्राम के लिए श्रीनगर गढ़वाल पहुंचेगी। 28 मार्च को टिहरी होते हुए उत्तरकाशी पहुंचेगी। 29 मार्च को देहरादून होते हुए हरिद्वार में रात्रि प्रवास होगा और 30 मार्च को अपराह्न ऋषिकेश में यात्रा का समापन होगा।