नगर पंचायत पीपलकोटी की अध्यक्ष आरती नवानी ने कहा यात्रा शुरु होने से पहले बिजली लाइनों की हो पेट्रोलिंग–
पीपलकोटी, 26 मार्च 2025: नगर पंचायत पीपलकोटी की अध्यक्ष आरती नवानी ने कहा कि चारधाम यात्रा से पहले यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर ली जाएंगी। यात्रा पड़ावों में शौचालय, साफ-सफाई, स्वास्थ्य और बिजली की सप्लाई सुचारु करने के लिए संबंधितअधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को यात्रा से पहले कौड़िया से पीपलकोटी तक बिजली लाइनाें की पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। जिससे यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
पत्रकारों से बातचीत में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर पहुंचने वाले अधिकांश श्रद्धालु कौड़िया से पीपलकोटी तक रात्रि प्रवास के लिए ठहरते हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम से यात्रा शुरु होने से पहले बिजली लाइनों की पेट्रोलिंग करने के साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए कहा है।
कहा कि यात्राकाल में बार-बार बिजली सप्लाई बाधित होने पर श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है। एनएचआईडीसीएल को गडोरा, भनेरपाणी और गड़ी के समीप हाईवे के किनारे सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए कहा गया है। अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि की चयन प्रक्रिया गतिमान है। इस संबंध में जल्द जिलाधिकारी से भेंट की जाएगी।