चमोली: चिपको नेत्री गौरा देवी की स्मृति में एनटीपीसी परिसर में रोपे पौधे–

by | Mar 27, 2025 | चमोली, पर्यावरण | 0 comments

पैनखंडा पर्वतीय जनजाति उत्थान समिति के सहयोग से एनटीपीसी परिसर में किया पौधरोपण–

जोशीमठ, 27 मार्च 2025: चिपको आंदोलन की 51वीं वर्षगांठ पर चमोली जनपद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को पैनखंडा पर्वतीय जनजाति उत्थान समिति के सहयोग से एनटीपीसी परिसर में गौरा देवी की स्मृति में पौधरोपण किया गया। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पंवार ने बताया कि इस साल उनका 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है।

साथ ही लगाए गए पौधों की नियमित देख रेख के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान नगर पालिका ज्योतिर्मठ की अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कौसवाल, सचिव जितेंद्र सेंगवाल, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र डुंगरियाल के अलावा नगर पालिका के सभासद, एनटीपीसी व आईटीबीपी औली के पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!