शादी से पहले ही हो गया तलाक, जमकर हुआ शादी में बबाल, पढ़ें पूरी खबर–
देहरादून, 07 अप्रैल 2025: एक शादी में जूते चुराई की रस्म में ऐसा बबाल हुआ कि शादी ही टूट गई। शादी होने से पहले तलाक की नौबत आ गई। मामला बढ़ा तो पुलिस थाने जा पहुंचा। पुलिस ने मामले में जांच की है। दरअसल, देहरादून से एक बरात उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गढ़मलपुर पहुंची थी। यहां निसारअहदम के बेटे दूल्हा मोहम्मद साबिर बरातियों के साथ निकाह करने अपने ससुराल पहुंचे।
बरात जब दुल्हन के घर पहुंची तो, साली ने जूते चुरा लिए, और जूूते वापस देने पर 50 हजार रुपये की डिमांड रखी। लेकिन साबिर पांच हजार रुपये देने पर सहमत हो गया। इस बीच वहां दुल्हन पक्ष की कुछ महिलाओं ने मोहम्मद साबिर को भिखारी कह दिया। जिस पर मामला बढ़ गया। बबाल इतना हो गया कि मामला थाने में जा पहुंचा। साबिर ने अपनी इज्जत का हवाला देते हुए दुल्हन को अपने साथ ले जाने से साफ इनकार कर दिया।
बाद में पैसे और जेवरों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरु हो गई। जब बात नहीं बनीं तो दुल्हन के घरवालों ने बरातियें को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दूल्हे के पिता, दादा, दादी, भाई, जीजा के साथ हाथापाई हुई है। मामले को लेकर पुलिस दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराने में जुटी है।