चमोली: गोपेश्वर में उदीयमान ​खिलाड़ी चयन प्रक्रिया जारी, 103 ने किया प्रतिभाग–

by | Apr 11, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

चयन ट्रायल में पसीना बहा रहे उदीयमान ​खिलाड़ी, जीतेंगे तो बालक-बालिकाओं को मिलेगी छात्रवृ​त्ति–

गोपेश्वर, 11 अप्रैल 2025: उदीयमान खिलाड़ी योजना की चयन प्रक्रिया में शुक्रवार को 103 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 52 बालक और 51 बालिकाएं शामिल रहीं।

खेल मैदान गोपेश्वर में इन दिनों उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया चल रही है। आठ से 14 आयु वर्ग में हर दिन अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों की दक्षता परीक्षा ली जा रही है। शुक्रवार को नौ से 10 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की दक्षता परीक्षा ली गई।

योजना के तहत प्रत्येक आयु वर्ग से 25 बालक और 25 बालिकाओं (कुल 150 बालक-150 बालिका) का चयन किया जाना है। चयनित खिलाड़ियों को एक साल तक हर माह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी एनएस नेगी, लता झिंक्वाण, संगीता नेगी, सुनीता कठैत, सीमा पुंडीर, बबीता, बसंती फरस्वाण, रेखा रावत, गोपाल बिष्ट, पृथ्वी सिंह रावत, जयदीप झिंक्वाण, रघुनाथ बुटोला, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जयवीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!