केदारनाथ हेली सेवा: ठगों पर मुकदमा दर्ज, दो फर्जी वेबसाइट बंद–

by | Apr 12, 2025 | कार्रवाई, देहरादून | 0 comments

देहरादून साइबर थाना पुलिस ने फर्जी वेबसाइटों पर कसा सिकंजा, फर्जी वेबसाइट दिखे तो करें ​शिकायत–

देहरादून, 12 अप्रैल: केदारनाथ हेली सेवा का मई माह का स्लाॅट पहले ही दिन फुल होने के बाद अब फर्जी वेबसाइटों की बाढ़ जैसी आ गई है। श्रद्धालुओं को फर्जी वेबसाइट से हेली टिकट दिए जाने के मामले में देहरादून साइबर पुलिस सतर्क हो गई है।

हेली सेवा में फर्जीवाड़े का भांडाफोड़ कर साइबर ठगों के ​खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही दो फर्जी वेबसाइट को बंद कराया गया है। हेली टिकट बुकिंग शुरू होते ही सक्रिय हुए ठगों पर ​शिकंजा कसते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं से भी फर्जी वेबसाइट दिखने पर 9456591505 और 9412080875 मोबाइल नंबर पर स्क्रीन शॉट भेजकर ​शिकायत करने का आह्वान किया है।

error: Content is protected !!