देहरादून साइबर थाना पुलिस ने फर्जी वेबसाइटों पर कसा सिकंजा, फर्जी वेबसाइट दिखे तो करें शिकायत–
देहरादून, 12 अप्रैल: केदारनाथ हेली सेवा का मई माह का स्लाॅट पहले ही दिन फुल होने के बाद अब फर्जी वेबसाइटों की बाढ़ जैसी आ गई है। श्रद्धालुओं को फर्जी वेबसाइट से हेली टिकट दिए जाने के मामले में देहरादून साइबर पुलिस सतर्क हो गई है।
हेली सेवा में फर्जीवाड़े का भांडाफोड़ कर साइबर ठगों के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही दो फर्जी वेबसाइट को बंद कराया गया है। हेली टिकट बुकिंग शुरू होते ही सक्रिय हुए ठगों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं से भी फर्जी वेबसाइट दिखने पर 9456591505 और 9412080875 मोबाइल नंबर पर स्क्रीन शॉट भेजकर शिकायत करने का आह्वान किया है।