गोपेश्वर। बामन द्वादशी के पावन पर्व पर शुक्रवार को माणा गांव के माता मूर्ति मंदिर में मेले की धूम रहेगी। बृहस्पतिवार को माणा गांव से भगवान घंटाकर्ण बदरीनाथ जी को न्यौता देने के लिए बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। माता मूर्ति बदरीनाथ जी की माता हैं। भगवान बदरीनाथ ने अपनी माता से प्रतिवर्ष बामन द्वादशी पर उनके मंदिर में पहुंचने का वायदा किया था। दिनभर भगवान बदरीनाथ अपनी माता के सानिध्य में रहेंगे। इस दौरान माणा गांव में मेले का आयोजन होता है। मान्यता है कि बदरीनाथ धाम की माता मूर्ति माणा गांव में निवास करती हैं और माणा से आगे सतोपंथ का क्षेत्र बदरीनाथ जी के पिता के रूप में माना जाता है। शुक्रवार को सुबह अभिषेक पूजा के बाद भगवान बदरीनाथ माता मूर्ति मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।